एक दो नही बल्की पुरे 17 फिल्मो मे ऐश्वर्या रायने दिये है काफी बोल्ड सिन्स, फोटो देख अमिताभ बच्चनभी हुये थे गुस्से से लाल..
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं, उनकी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी कई फिल्मों में इंटीमेट सीन शूट किए हैं। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन को देखकर एक बार जया बच्चन (Jaya Bachchan) बहुत नाराज हुई थीं। ऐश्वर्या ने कभी खुद से 14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर्स संग बोल्ड सीन दिए हैं। तो चलिए जानें कि ऐश्वर्या ने किन स्टार्स के साथ लिपलॉक से इंटीमेट सीन सीन दिए हैं।
साल 2016 में करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी ऐश्वर्या खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन दिए थे। ‘एशियानेटन्यूज ‘के अनुसार रणबीर संग इंटीमेट सीन देखने के बाद जया बहुत नाराज हुई थीं। अमिताभ और जया अपने घर पर ही रखे गए स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे। फिल्म के ‘किसिंग सीन’पर सबसे ज्यादा नाराजगी थी।
और ताजा खबरे: