बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) बीते लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि, वो मीटू (#MeToo) मूवमेंट के दौरान जबरदस्त सुर्खियों में रही थीं। एक्ट्रेस ने वेटरन एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के सामने आने के बाद से ही मनोरंजन जगत में सनसनी मच गई थी। वहीं, तनुश्री ने फिर से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उठाया है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताती नजर आई हैं।
नाना पाटेकर पर लगाया गंभीर आरोप
तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (Tanushree Dutta Post) के जरिए ये साफ किया है कि अगर भविष्य में उन्हें कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और उनके मूवी माफिया फ्रेंड्स होंगे। एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’अगर मुझे कभी भी कुछ होता है तो यह जान लीजिए कि #metoo के आरोपी नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगे। कौन हैं ये बॉलीवुड माफिया? ये वही लोग हैं जिनका नाम अक्सर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आता है।’
बॉलीवुड माफियाओं के बहिष्कार की मांग
तनुश्री दत्ता यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने मूवी माफियाओं का बहिष्कार करने की मांग करते हुए लिखा,’इनकी फिल्में मत देखिए, पूरी तरह बॉयकॉट कर दीजिए और उनसे बदला लीजिए। उन सभी लोगों से बदला लीजिए जिन्होंने मेरे बारे में गलत बातें फैलाईं। उनकी जिंदगी नरक बना दीजिए क्योंकि उन्होंने मेरा बहुत हैरसमेंट किया है। भले ही कानून फेल हो जाए लेकिन मुझे इस महान देश के लोगों पर बहुत भरोसा है। जय हिंद… बाय, फिर मिलें।’
नाना पाटेकर को मिल चुका है क्लीनचिट
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए बताया था कि साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका सेक्शुअल हैरसमेंट किया था। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। दूसरी तरफ नाना पाटेकर ने इन सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया था। साथ ही उन्हें साल 2019 में पुलिस की तरफ से क्लीन चिट भी मिल चुकी है।
और ताजा खबरे: