एयरहोस्टस ने वायरल कर दिया Mahendra Singh Dhoni की निजी जिंदगी का वीडियो, साक्षी पंत ने कहा इसीलिए…., देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं लेकिन ये आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं। इन दिनों ये क्रिकेट में किए गए कारनामे की वजह से नहीं बल्कि अपने एक वीडियो की वजह से चर्चाओं में चल रहे हैं और सबसे मजेदार ये है कि ये वीडियो न तो इन्होंने बनाया और न ही इनके किसी फैमिली मेंम्बर ने बनाया है बल्कि ये वीडियो तो एयरहोस्टस ने बनाया है। जो अब हर तरफ तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए इस वीडियो पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं जान लेते हैं इस लेख में।
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) फ्रंट सीट पर सोते हुए दिखा रहे हैं और साथ में उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को एक एयरहोस्टस के द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है फ्लाइट की एयरहोस्ट्स माही को अपने इतने करीब देखकर कितनी खुश हो रही है। इस वीडियो को जब से एयरहोस्टस ने अपने सोशल हैंडल्स पर पोस्ट किया है तब से ही इस पर भर-भर कर रिएक्शन आ रहे हैं कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद आ रहा है तो कुछ लोग कह हैं उनकी निजी जिंदगी को तो बक्श कम से कम, चलिए इस पर कैसे रिएक्शन आए हैं उन्हें देख लेते हैं।
Cutest video of the day ❤️🫶#MSDhoni pic.twitter.com/7uSSJepSgM
— Chakri Dhoni (@ChakriDhoni17) July 29, 2023
खूब मिली प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि यही वजह है साक्षी धोनी को कहीं भी अकेला नहीं छोड़ती हैं वहीं एक और ने लिखा मुझे भी इतने नजदीक से देखना है माही को, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि उनको ठीक से सोने भी नहीं दे सकते ये लोग, प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है। एक और यूजर ने नसीहत भरे अंदाज में कहा कि जिसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हो उससे एक बार पूछना तो बनता है। खैर आप बताइये आपको ये क्यूट वीडियो कैसा लग रहा है।
और ताजा खबरे: