बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान में खेला गया. मैच भले ही लो स्कोरिंग रहा हो लेकिन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाज़ी ने सबके दिल जीत लिए. वही दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर इस मैच में कुछ खास प्रर्दशन नही कर पाए. चेन्नई ने इस मैच को 27 रन से अपने झोली में कर लिया और अपने खाते में 2 अंको का और इजाफा कर लिया.
चेन्नई ने टॉस जीता, बल्लेबाज़ी का किया फैसला, दिल्ली के बॉलर्स रहे भारी
वही इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. हलाकि चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज़ों ने कुछ खास रन नही बटोरे, एक समय पर ऐसा लगने लगा था के चेन्नई 150 का आंकड़ा भी नही छू पाएगी, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तूफानी बल्लेबाज़ी के बाद मैच में थोड़ा रोमांच आया. धोने ने 222 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों में 20 रन बनाए. वही इस इनिंग में दिल्ली के गेंदबाज़ एम मार्श ने खूब तारीफे बटोरी, मार्श ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटकाए. वही अक्षर पटेल ने 2 विकेट इस मैच में झटके, खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव के खाते में एक – एक विकेट आए.
दिल्ली को मिली हार, नहीं चले कप्तान वार्नर
वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुवात में ही विकेट गवाना शुरू कर दिए थे, दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर बिना खाता खोने दीपक चाहर का शिकार हो गए. अच्छे फॉर्म में चल रहे साल्ट भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और केवल 17 रन बना कर ही पवेलियन की ओर लौट गए. वही अगर चेन्नई के गेंदबाज़ों की बात करे तो पथिराना ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके, वही दीपक चहर के खाते में भी 2 विकेट आएं, वही इस मैच में रविंद्र जडेजा का बल्ला भी चला और विकेट भी झटके जडेजा ने बल्ले से 21 रन बनाए वही एक विकेट भी झटके जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.