IND vs IRE: वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर रवाना होगी, यहां टीम को तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। इस लिए जो टीम रवाना होगी उसका ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज की अच्छी बात है कि इसमें कई ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की कमान सौंपी गई है। बुमराह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं हालांकि इनकी वापसी अब टीम इंडिया के लिए वापसी का संकेत हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस सीरीज में एक ऐसा भी गेंदबाज है जो वापसी कर रहा है, ये गेंदबाज धार-धार गेंदबाजी करता है चलिये इस खबर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
ये है वो घातक गेंदबाज
जिस तेज गेंदबाज के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं वह 2022 में एकदिवसीय मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और तभी से वह टीम से बाहर चल रहे थे हालांकि अब खबर आई है कि वे जल्द ही वापसी कर सकते हैं। जी हां, हम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में बात कर रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये पूरे तरह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से उभर चके हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। इनके रिकॉर्ड की बात करें तो इन्होंने 14 ओडीआई मैचों में 25 विकेट झटके हैं।
आईपीएल से भी रहे थे बाहर
बता दें प्रसिद्ध कृष्णा को चोट की वजह से आईपीएल से भी बाहर रहना पड़ा था, यह पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे, आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 51 मैच खेले हैं जिनमें इनके नाम कुल 49 सफलताएं दर्ज हैं।
आयरलैंड दौरे के लिए टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।