इंडियन प्रीमियर लीग इन दिनों काफी चर्चे में है, रोज़ एक से बढ़ कर एक मुकाबले फैंस का दिल जीत रहे है. लेकिन कल आईपीएल में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना न तो फैंस ने की होगी ना ही खुद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने. दरअसल कल हिट मैन थर्ड अंपायर के एक ऐसे फैसले का शिकार हो गए जिससे उनके फैंस आग – बबूला हो गए है. कल रात क्या हुआ ऐसा आईए समझते है.
पहाड़ जैसा खड़ा किया लक्ष्य, फिर भी बैंगलोर के हाथ लगी निराशा
कल यानी मंगलवार को आईपीएल का मुकाबला आईपीएल की दो बड़ी टीमों के बीच खेला जा रहा था. 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला फाफ की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुंबई के अपने घरेलू मैदान वानखेडे स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर ने मुंबई के सामने 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने वानखेडे में तूफान ला दिया. मुंबई ने 21 गेंद रहते ही 200 रन बना कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा के साथ हुआ कुछ ऐसा, भड़क गए हिट मैन के फैंस
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा के साथ कल वानखेडे के बेईमानी हो गई, जिसके कारण उनके फैंस थर्ड अंपायर से नाराज़ दिखे. रोहित इन दिनों अपने खराब फॉर्म में चल रहे है कल भी रोहित ने 8 गेंदों में 7 रन बनाकर वानिदु हसरंगा के गेंद का शिकार हो गए. हसरंगा ने रोहित को पांचवे ओवर में अपना शिकार बनाया जिसके कारण हिट मैन काफी दुखी भी दिखे. लेकिन रोहित के आउट को लेकर सोशल में पर हंगामा मच हुआ है. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है के हिट मैन नॉट आउट थे. आपको बता दे आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई भी बल्लेबाज क्रिज से तीन मीटर आगे निकल जाता है तो वह नॉट आउट करार दिया जायेगा. अब सोशल मीडिया पर रोहित के आउट का वीडियो लगा यूजर्स यह दावा कर रहे है के रोहित तीन मीटर से आगे निकल कर गेंद का सामना कर रहे थे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे है हिट मैन
वही यह पूरा सीजन मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा है, इस पूरे सीजन कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो हिट मैन के बल्ले से रन नही निकले है. वही कई बार हिट मैन बिना रन बनाए ही बॉलर्स के शिकारहो गए है.