इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ता जा रहा है, सभी टीमों की नज़र प्लेऑफ में जगह बनाने पर है जिसको लेकर सभी टीमें अपना पूरा दम – खम लगा देना चाहती है. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से आज कोलकाता और पंजाब मैदान में उतरेंगी. कोलकाता और पंजाब के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा जो के कोलकाता का घरेलू मैदान है.
आज का हार दिखा सकता है बाहर का रास्ता
आईपीएल में आज का मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. दोनो ही टीमें अगर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहती है तो उन्हें यह मुकाबला जीतना होगा. हालाकि कोलकाता में जीत का रसोगुल्ला खुद कोलकाता खाती है यह मेहमान टीम पंजाब यह देखना तिचस्प होगा. आज की हार दोनो ही टीमों के लिए प्लेऑफ से बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है. इसलिए आज का मुकाबला दोनो को लिए करो या मरो जैसा बताया जा रहा है.
अंक तालिका में दोनो टीमों का हाल
वही अगर अब तक के अंक तालिका की बात करे तो पंजाब और कोलकाता दोनो टीमों ने ही 10 मुकाबले खेले है जिसमे से पंजाब के खाते में 5 जीत तो वही कोलकाता के खाते में 4 जीत हासिल हुई है. पंजाब अंक तालिका में 10 अंको के साथ 7वें स्थान पर है तो वही कोलकाता 8 अंको के साथ 8वें स्तन पर है.
अंक तालिका में दोनो टीमों का हाल
वही अगर अब तक के अंक तालिका की बात करे तो पंजाब और कोलकाता दोनो टीमों ने ही 10 मुकाबले खेले है जिसमे से पंजाब के खाते में 5 जीत तो वही कोलकाता के खाते में 4 जीत हासिल हुई है. पंजाब अंक तालिका में 10 अंको के साथ 7वें स्थान पर है तो वही कोलकाता 8 अंको के साथ 8वें स्तन पर है.
अब देखने वाली बात यह होगी के क्या आज भी जीत का ताज पंजाब के सर पर सजता है या कोलकाता अपने घरेलू मैदान में पंजाब को शिकस्त देती है.