आईपीएल का 54वां मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में हिट मैन रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई के वानखेडे में खेला जाएगा, मंगलवार को खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने में काफी अहम भूमिका निभा सकता है. ऐसे में दोनो ही टीमें अपना पूरा ज़ोर इस मैच में लगा देना चाहती है.
5 बार की विजेता टीम से भिड़ेगी विराट की टीम
मुंबई इंडियंस ने भले ही पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया हो पर पिछले सीज़न से इस सीज़न तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा है. पांच बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने घर ले जाने वाली मुंबई प्लेऑफ की रेस में अब तक काफी पीछे दिख रही है. वही आईपीएल का यह पूरा सीजन खुद कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी अच्छा नही गुज़रा, कुछ मैचों को छोड़ दे तो रोहित के बल्ले से रन नही निकले कई बार उन्हें बिना खाता खोले वापिस जाना पड़ा है, वही बल्लेबाज़ी की पुरी दारोमदार कैमरन ग्रीन, और सूर्य कुमार यादव पर टिकी है. वही पियूष चावला बैंगलोर के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते है.
पहली ट्रॉफी जीतने के लिए प्लेऑफ में पहुंचना जरूरी
वही अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करे तो इस सीज़न भी बैंगलोर का प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा है, आईपीएल की अपनी पहली ट्रॉफी पाने के लिए बैंगलोर को भी प्लेऑफ में पहुंचना ज़रूरी है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और मैक्सवेल को छोड़ दे तो बैंगलोर के किसी और बल्लेबाज़ के बल्ले से रन देखने को नही मिले है. वही अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज और हर्षित पटेल मुंबई के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते है.
अंक तालिका में कौन आगे – कौन पीछे
वही अगर आईपीएल के इस सीज़न के अंक तालिका की बात करे तो ना ये पांच बार की विजेता मुंबई के लिए अच्छी खबर है और न ही अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए जद्दोजहद कर रही बैंगलोर के लिए. रोहित की अगुवाई वाली मुंबई जहां 10 अंको के साथ 8वें स्थान पर है, तो वही बैंगलोर 10 अंको के साथ 6वें स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई है. यह से एक भीहार दोनो ही टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ सकती है.