आईपीएल में कल का मुकाबला दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. दिल्ली की टीम इस मैच में कुछ खास प्रर्दशन नही कर पाई और चेन्नई ने इस मैच को 27 रनों से जीत लिया. जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा ने मैदान में बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी जलवे बिखेरे. जडेजा ने बल्ले से 16 गेंदों में 21 रन बनाए तो वही अपने गेंदबाज़ी के हुनर से एक विकेट भी झटके.
बयां किया दर्द, चेन्नई के फैंस के खिलाफ शिकायत
वही इस शानदार खेल के लिए चेन्नई के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय समय एक सवाल के जवाब में जडेजा ने शिकायत दर्ज कराई. जडेजा ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा “जब मैं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आता हूं तो दर्शक निराश हो जाते हैं साथ ही माही भाई के नाम के नारे लगाते हैं. सोचिए कि अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करता हूं, तो वे मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे.” यह कहते हुए जडेजा भले ही मुस्कुराते हुए नजर आए पर उस मुस्कुराहट के पीछे उनकी मायूसी साफ दिख रही थी.
कप्तान धोनी बल्लेबाज़ों से दिखे नाराज, गेंदबाजों के लिए ये कहा
वही मैच में बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे मानहेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली और मैच में रोमांच वापिस ला दिया था. धोनी ने केवल 9 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए. धोनी के मैदान में आते ही पूरा स्टेडियम धोनी के नाम से गूंज गया. फैंस माही का यह अंदाज देख खूब खुश हुए. वही धोनी अपने बल्लेबाजों से खुश नही दिखे उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा मेरा काम केवल चौके और छक्के लगाना है, मैं जितना भी मैच खेल रहा हूं उसमे योगदान देकर खुश हूं. वही बल्लेबाज़ों से नाराजगी दिखाते हुए धोनी ने कहा हम बल्लेबाज़ी में और बेहतर कर सकते थे, कुछ शॉर्ट्स ऐसे थे जिसे इस पिच पर नही खेला जाना चाहिए था. वही चेन्नई के कप्तान होनी ने गेंदबाजों की तारीफ की उन्होंने कहा मैच के दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी, जिसका फायदा हमारे गेंदबाजों ने उठाया.
चेन्नई के लिए प्लेऑफ की रह आसन
वही कल के जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई वाली चेन्नई के लिए यहां से प्लेऑफ में पहुंचना काफी आसान हो गया है, अंक तालिका में चेन्नई दूसरे नंबर पर है. वही इस पूरे सीजन चेन्नई ने धोनी के अगुवाई में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसका नतीजा है के टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.