जसप्रीत बुमराह: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। इस टी-20 श्रृंखला में कई ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं जो लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, यह सीरीज 18 अगस्त से शुरू होने वाली है। इसके लिए कप्तानी की कमान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के हाथों में थमाई गई है। बता दें बुमराह तकरीबन एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं ये 2022 में एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और तभी से ही ये बीसीसीआई की निगरानी में रिहैव कर थे। हालांकि अब विश्वकप से पहले ये टीम में वापिस आ चुके हैं।
बुमराह कप्तान तो इस गेंदबाज की भी वापसी
जहां जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कप्तान ने बनकर टीम इंडिया में वापसी की है तो तेंज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो चुकी है। इन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम में चयनित किया गया है। ये एक मुकाबले के दौरान पिछल साल चोटिल हो गए थे और तब से ही चोट से रिकवरी कर रहे थे हालांकि ये अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। इसके लिए साथ ही टीम में कई युवाओं का भी चयन किया गया है, इस टीम में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान भी गेंदबाजों के तौर पर शामिल किए गए हैं।
जायसवाल और रिंकू को भी मौका
इस सीरीज के लिए आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है साथ ही ये एशियन गेम्स के लिए भी चयनित हुए हैं। इसके अलावा टीम में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से धूआंधार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है। साथ ही तिलक वर्मा, जितेश शर्मा विकेटकीपर, शिवम दुबे और वॉशिगंटन सुंदर भी इस टीम का हिस्सा बनकर आयरलैंड दौरे पर जाने वाले हैं।
ये टीम का स्कॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।