इंडियन प्रीमियर लीग का 53वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. शिखर धवन के अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स कोलकाता में धीमी शुरुवात की लेकिन 20 ओवर के बाद पंजाब 179 रन बना कर अपने 7 विकेट खो दिए है.
धवन ने मारा अर्धशतक, और किसी का नही चला बल्ला
पंजाब के कप्तान शिखर धवन के बल्ले से इस मैच में अर्धशतक आया जिसके बदौलत पंजाब की हालत थोड़ा संभली, अगर शिखर की पारी को चोर दे तो पंजाब के किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास रनों की पारी नही देखने को मिली, बी राजापक्ष को बिना खाता खोले ही हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
वरुण ने झटके 3 विकेट, हर्षित के खाते में 2
वही घरेलू मैदान पर खेल रहे कोलकाता के गेंदबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है, कोलकाता के लेग स्पिनर वरुण ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके, वही पेस बॉलर हर्षित राणा के खाते में भी 2 विकेट आए वही सुयश शर्मा और नीतिश राणा के खाते में 1-1 विकेट आए. वही सुनील के खाते में एक भी विकेट नही आया. अगर बात करे महंगे ओवर की तो रसल का ओवर कोलकाता के लिए काफी महंगा साबित हुआ, रसल के एक ओवर से 19 रन आए.