इंडियन प्रीमियर लीग का 53वां मुक़ाबला कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 5 विकेट से शिकस्त दी. कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान में यह मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ की रेस में एक कदम आगे बढ़ा लिया है तो वही पंजाब के लिए मुश्किल अब और बढ़ गई है.
पंजाब ने जीता था टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय
शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने यह पहले टॉस जीत बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था. पंजाब के बल्लेबाज़ी की बता करे तो कप्तान शिखर धवन को छोड़ कर किसी के बल्ले से भी बड़े रन नही आए जिसका परिणाम था के शुरुवात में ही पंजाब ने विकेट गवाना शुरू कर दिए थे. पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट गवा कर 179 रन बनाए थे, जिसमे कप्तान शिखर ने – रन मारे. वही पहले इनिंग में कोलकाता के तरफ से बॉलिंग करते हुए वरुण ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके पंजाब ने भले ही टॉस जीता हो लेकिन मैच का परिणाम उनके हक के नही आया.
कप्तान की अर्धशतकीय पारी, रसल का चला बल्ला
दूसरे इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरे कोलकाता के ओपनिंग बल्लेबाज रॉय ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए, वही कप्तान नीतीश राणा ने 38 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. काफी समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसल का बल्ला भी इस मैच में खूब गरजा रसल ने 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. साथ ही रसल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वही अगर पंजाब के बॉलर्स की बात करे तो राहुल चाहर ने 2 तो वही हरप्रीत और नाथन ने एक – एक विकेट अपने नाम किया. वही अर्शदीप के हाथ एक विकेट भी नही लगा अर्शदीप ने 4 ओवर में 39 रन दिए.
अंक तालिका में बदलाव
वही कोलकाता के इस जीत के साथ अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिला, 10 अंको के साथ कोलकाता अब 5वें स्थान पर सगाई है. वही पंजाब 10 अंको के साथ 7वें स्थान पर है. इस जीत के साथ जहा पंजाब की मुश्किलें प्लेआफ में पहुंचने के और बढ़ गई है तो वही कोलकाता प्ले ऑफ से और करीब हो गई है. अब देखना यह होगा कौन वह चार टीम होती है जो प्लेऑफ में जगह बनाती है.