इंडियन प्रीमियर लीग अब धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ता जा रहा है, इसी क्रम में आज अगला मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच खेला जाएगा. आज का यह मुकाबला नीतीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में होना है. जिसको लेकर दोनो टीमों ने कमर कस ली है.
पिछली जीत के बाद कोलकाता का बड़ा हौसला
वही इस सीज़न धीमी शुरुवात करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अब जीत रह पकड़ चुकी है, पिछले मुकाबले में कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में पंजाब को करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद कोलकाता के हौसले पिछले मैच से ही काफी बुलंद है, और टीम किसी भी हाल में इस सीज़न प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है. हलाकि प्लेऑफ में पहुंचने का कोलकाता का यह सफर आसान नहीं होने वाला है.
जीत के प्रेशर में राजस्थान कर न दे गलती
वही अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो इस सीजन राजस्थान के काफी अच्छी शुरुवात की थी और कई दिनों तक अंक तालिका में नंबर वन पर बने रहे थे, पर अगर राजस्थान के पिछले तीन मैचों का रिकॉर्ड देखे तो राजस्थान ने तीनों बड़े मुकाबले गवाए है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम अगर यह मुकाबला हारती है तो प्लेऑफ की रेस में पीछे हो सकती है, हलाकि संजू और उनकी टीम कोलकाता से यह मुकाबला जीतने के लिए जी जान लगा देगी.
कोलकाता के लिए अच्छी खबर, घरेलू मैदान का भी मिलेगा साथ
वही अगर कोलकाता के पिछले मुकाबले की बात करे तो यह कोलकाता के लिए अच्छी खबर है के काफी समय के बाद आंद्रे रसल अब फॉर्म में वापिस आ गए है. रसल के साथ- साथ खुद कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह भी काफी अच्छी लय में दिख रहे है. वही मैच खुद कोलकाता के घरेलू मैदान में है तो कोलकाता इस बात का पूरा फायदा उठाना चाहेगी, जिसका नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ सकता है.
अंक तालिका में क्या है दोनो टीमों का हाल
वही अगर आईपीएल के इस सीज़न के अंत तालिका पे नज़र डाले तो दोनो ही टीमें आस-पास ही खड़ी है. संजू सैमसन के अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 10 अंको के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है तो वही शाह रुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंको के साथ 6 स्थान पर बनी हुई है.