इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 54वां मुकाबला आज दो बड़ी टीमों के बीच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आज फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई के घरेलू मैदान वानखेडे में भिड़ने वाली है. यह भिड़त दोनो ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. यहां से अब जो भी टीम मुकाबला हारती है वह वह लग – भाग प्लेऑफ के दौर से बाहर हो सकती है. लेकिन इस मैच की एक खास बात यह है के इस मैच में 11 साल के रिकॉर्ड की बराबरी हो सकती है.
पहले भिड़त में बैंगलोर ने मारी थी बाज़ी
वही आपको बता दे 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से इस सीज़न की दूसरी भिड़त है, इससे पहला मुकाबला मुंबई बैंगलोर के घरेलू मैदान में खेलने गई थी, जहा उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था. देखने वाली बात यह है के क्या रोहित की सेना अपने घरेलू मैदान में विराट की रॉयल टीम से उस हार का बदला ले पाती है या खुद के घर में भी फाफ की कप्तानी वाली टीम से शिकस्त खाती है.
टूट सकता है 11 साल का यह रिकॉर्ड
दोनो ही टीमें इस मैच हो अपने हाथों से जाने नही देना चाहेंगी, दोनो ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा माना जा रहा है. हालाकि मैच कोई भी जीतें पर आज निशाने पर 11 साल पुराना रिकॉर्ड होगा. दरअसल आईपीएल के इस सीज़न में अबतक 6 बार रन चेज़ करने वाली टीम ने आखिरी बॉल पर खिताब अपने नाम किया है. वही इससे पहले यह 11 साल पहले हुआ था जब 7 बार रन चेज़ करने वाली टीम ने आखिरी बॉल पर मैच अपने नाम किया था. अगर आज मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसा करती है तो आज उस रिकॉर्ड की बराबरी होएगी.
दोनो टीमों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीज़न में भले ही बैंगलोर अंक तालिका में मुंबई से उपर नज़र आ रही है पर अगर आज वह यह मुकाबला हार जाती है तो वह मुंबई से नीचे हो सकती है. अंक तालिका में दोनो ही टीमों के ही 10 अंक क्योंकि बैंगलोर का रन रेट मुंबई से बेहतर है इस कारण वह अंक तालिका में 6वें स्थान पर है.