मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में है, अगर एक दो मैचों को छोड़ दे तो रोहित के बल्ले से आईपीएल के इस पूरे सीजन कुछ खास रन नही आए, कई बार हिट मैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटते नजर आए है. जिसको लेकर फैंस से लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच भी परेशान नजर आ रहे है.
पूर्व कोच ने कहा कुछ ऐसा
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बातें कह दी है, रवि के इस बयान के बाद न सिर्फ रोहित के फैंस बल्के हर क्रिकेट प्रेमी को झटका लगा है. पूर्व भारतीय कोच का मानना है के रोहित के खराब बल्लेबाज़ी का असर उनके कप्तानी पर भी पड़ रहा है. शास्त्री का मानना है के रोहित का वर्कलोड काफी बढ़ गया है.
आप कोई भी हो, निराशा से नही बच सकते – रवि शास्त्री
वही पूर्व कोच का यह भी कहना है के यदि आपके बल्ले से रन आ रहे है तो बतौर कप्तान आपका काम बहुत आसान हो जाता है, साथ ही आपकी बॉडी लैंग्वेज भी काफी बदल जाती है. वही रवि शास्त्री का यह मानना है के यदि आपके बल्ले से रन नही आते है तो मैदान पर आपकी ऊर्जा अलग होती है, आगे वह कहते है आप कोई भी हो, निराशा से नही बच सकते.
आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तान, प्लेऑफ के लिए कर रहे लड़ाई
वही आपको बता दे आईपीएल के इतिहास में रोहित को सबसे सफल कप्तान की सूची में शामिल किया जाता है, मुंबई ने रोहित के अगुवाई में कुल पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने घर ले गए है, लेकिन पिछले सीजन से मुंबई को प्लेऑफ में भी पहुंचने के लिए काफी जद्दो – जेहद करनी पर रही है, अगर आईपीएल के पिछले सीजन की बात करी तो मुंबई 8 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी. आईपीएल के इस सीजन भी मुंबई का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को अभी भी कई मैच जीतने होंगे. इस सीज़न मुंबई 10 अंको के साथ छटे स्थान पर है.