आखिर क्यू भडक गयी शेन वॉर्न की पत्नी? शेन वॉर्न के उपर बनाई गई सिरीज देख आगबबुला हुई वार्न की पत्नी, विडीओ हो रहा तेजी से व्हायरल…
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) की पूर्व पत्नी सिमोन कैलाहन (Simone Callahan) ने दिवंगत क्रिकेटर पर बनाई गयी चैनल नाइन की नई टेलीविजन मिनी-सीरीज “वॉर्नी” की कड़ी आलोचना की है। सिमोन कैलाहन ने रिलीज़ के समय पर चिंता जताई और सीरीज को प्रसारित करने के फैसले को बेकार और मतलबी बताया। कैलाहन, जिन्होंने 1995 में दिग्गज स्पिनर से शादी की थी और 2005 में अलग हो गयी थी। इन दोनों के तीन बच्चे भी है।
दिग्गज ऑस्ट्रलियाई स्पिनर पिछले साल थाईलैंड कोह समुई में घूमने गए थे। वहीं उसी दौरान 4 मार्च को 52 साल की उम्र में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। “वॉर्नी” नाम की यह मिनी सीरीज 25 जून को प्रसारित होने वाली है। इस मिनी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता एलेक्स विलियम्स और मार्नी कैनेडी ने क्रमशः वॉर्न और कैलाहन की भूमिकाएँ निभाईं है।
हेराल्ड सन को दिए इंटरव्यू में सिमोन कैलाहन ने कहा कि, “मैं इस चीज को लेकर ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहती लेकिन मेरा मानना है कि यह शेन वॉर्न के लिए सही नहीं होगा। वो अब चले गए हैं और उन्हें आराम करने दिया जाए । मुझे लगता है कि बच्चों के लिए चीजों को और बेकार ना किया जाए क्योंकि वो अभी भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। ईमानदारी से कहूँ तो, लेकिन मैं इसके बारे में ऐसा ही महसूस करती हूँ।”
इससे पहले, जब इस मिनी सीरीज के बनने की घोषणा हुई थी तब दिग्गज स्पिनर की बड़ी बेटी ब्रूक वॉर्न ने चैनल 9 को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि, “क्या किसी को भी मेरे पिता का या फिर उनके परिवार का सम्मान करना आता है या नहीं? ? उन्होंने चैनल 9 के लिए काफी कुछ किया है और अब आप उनकी जिंदगी और परिवार वालों के लिए चीजें बेकार करने में लगे हुए हैं और वो भी तब जब उन्हें गए हुए सिर्फ 6 महीने बीते हैं? यह बहुत खराब बात है।”
येभी पढे:
WTC 2023 Final: इस वजह से शुबमन गिल को लगा जुर्माना,आयसीसीने जुर्माने से कमाये इतने करोड रुपये..
जडेजा ने सौतेले व्यहवार पर कर डाली शिकायत, बातों ही बातों में दिखा दी मायूसी