‘शार्क टैंक इंडिया’ की जज मशहूर बिजनेसमैन विनीता सिंह की कुल संपत्ती है इतने करोड रुपये, महंगी कार से लेके ज्वेलरी और रॉयल है लाईफस्टाईल, देखे तस्वीरे..
कलाकार कोई भी हो, हर फैन उसकी कारों, दौलत, आलीशान जिंदगी के बारे में जानने को उत्सुक रहता है। ऐसी ही उत्सुकता अब मशहूर बिजनेसमैन विनीता सिंह की संपत्ति को लेकर है। विनीता हिट रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 1’ में जज थीं। अब विनीता इस शो के दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगी। इस मौके पर आइए जानते हैं विनीता की संपत्ति के बारे में…
विनीता सिंह का नाम रईसों में शुमार किया जाता है। वह शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर हैं। वह एक परीक्षक के रूप में ‘शार्क टैंक इंडिया’ में भी शामिल हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनीता शुगर कॉस्मेटिक्स के जरिए हर साल 22 करोड़ रुपये कमाती हैं. इस कमाई के साथ ही वह अपने कॉस्मेटिक्स ब्रांड से 1 से 1.5 करोड़ रुपये कमाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस बिजनेस रियलिटी शो के हर एपिसोड में जज के तौर पर शामिल होने के लिए 5 लाख रुपये लिए हैं. उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है।
विनीता के शुगर कॉस्मेटिक्स ब्रांड के 130 से अधिक शहरों में 2500 से अधिक ब्रांडेड आउटलेट हैं। इससे 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है। हालांकि, इस ब्रांड से पहले उनका बिजनेस ठप हो गया और उन्हें 1 करोड़ रुपये सैलरी वाली नौकरी ऑफर की गई। उन्होंने उस नौकरी को ठुकरा दिया और 2012 से शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी का साम्राज्य शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
विनीता सिंह का आलीशान घर
विनीता सिंह का मुंबई में अपना आलीशान घर है। उनके घर में जरूरत का सारा सामान शामिल है। बताया जाता है कि उनके घर की प्रति वर्ग फुट कीमत 750000 रुपये है। विनीता के शानदार घर में उनके निजी जिम से लेकर डाइनिंग स्पेस तक सब कुछ शामिल है।
विनीता सिंह का कार कलेक्शन
विनीता सिंह के पास 79.78 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएल-क्लास है। इसके अलावा उनके पास 3 करोड़ रुपये तक की महंगी कारों की रेंज है। (शार्क टैंक इंडिया 2 जज विनीता सिंह हाउस कार कलेक्शन सैलरी और टोटल नेट वर्थ सब कुछ यहां जानें)
और ताजा खबरे: