रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ विराट कोहली हर दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते है. हाल ही में विराट की भिड़त लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से हुई थी, जिसके बाद विराट लगातार सुर्खियों में रहे थे. अब विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग के तरह फैल रहा है. आपको बताते है पूरा मामला आखिर है क्या?
विराट ने इस बात पर की बोलती बंद
दरअसल मुंबई इंडियंस से हार के बाद विराट कोहली ने जुहू स्थित अपने होटल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम को शानदार डिनर पर बुलाया था. इस डिनर से पहले विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दोनो ही पापराजी को पोज़ देते दिखाई दिए. इसी बीच एक पापराजी ने अनुशाका शर्मा को ‘अनुष्का सर’ कह दिया जिसके बाद विराट ने बिना वक्त गवाए अपने मजाकिया अंदाज में कहा “अब विराट मैम भी बोल दे”. विराट के इस मज़ाकिय हाज़िर जवाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब व्यूज़ बटोर रहा है, और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे है.
पापराजी ने मानी गलती
वही विराट के हाज़िर जवाबी के बाद पापराजी ने तुरंत ही विराट और अनुष्का से अपनी गलती के लिए माफी मांगी. जिसके बाद विराट और अनुष्का दोनो ही मुस्कुराते हुए रेस्तरां के अंदर चले गए. वही आपको बताते चले जिस रेस्तरां में विराट ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डिनर पार्टी दी वह कभी किशोर कुमार का बंगला हुआ करता था, वही विराट ने इसे 5 साल के लिए लीज पर लिया है,और पिछले साल ही उन्होंने इसकी ओपनिंग की है.
विराट की टीम के सामने मुश्किल की घड़ी
वही आपको बता दे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का यह सीज़न भी कुछ खास नही रहा है, टीम प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे दिख रही है. आईपीएल का अपना पहला कप पानी के लिए विराट की सेना को प्लेऑफ में पहुंचना अनिवार्य है, लेकिन बैंगलोर के लिए यह आसन नही होगा क्योंकि बैंगलोर को अब अपने सारे मुकाबले लगातार जीतने होंगे.