विश्वकप 2023 के लिए मैनेजमेंट टीम को संतुलित रखने के लिए खूब प्रयोग कर रहा है लेकिन फिलहाल की स्थिति में तो कोई प्रयोग सफल होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया के मिडिल के ऑर्डर की इसी तरह की बल्लेबाजी रहती है तो ये विश्वकप के सफर में राहें मुश्किल कर सकती है। प्रतियोगिता से पहले टीम इंडिया को कुछ गिने-चुने एकदिवसीय मुकाबले ही खेलने हैं। ऐसे जो भी करना है सीमित मैचों में ही करना है लेकिन आयरलैंड सीरीज के लिए जो स्कॉड आया है, उससे कुछ झलक साफ हो रही है कि किन खिलाड़ियों को विश्वकप से बाहर किया जा सकता है चलिए जानते हैं कौन से हैं वे खिलाड़ी.
संजू सैमसन हो सकते हैं बाहर
आयरलैंड के खिलाफ भेल ही संजू सैमसन (sanju samson) को टीम में शामिल किया है लेकिन इनके पिछले मुकाबलों में जो रिकॉर्ड रहे हैं उनके आधार पर तो कम से कम इनके लिए विश्वकप की टीम में मुश्किल लग रहा है। इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलने का मौका दिया गया हालांकि ये मौके का फायदा लेने में असफल रहे हैं तो जाहिर तौर पर कहा जा सकता है, विश्वकप में इनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।
उमरान मलिक का कट सकता है पत्ता
तेज गेंदबाज उमरान मलिक (umran malik) का प्रदर्शन भी पिछले कुछ मुकाबलों में खास नहीं रहा है। ऐसे में विश्वकप टीम में उनका बने रहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उमरान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गए मैच में भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है। इन्होंने दोनों ही मैच में जमकर रन लुटाए थे, इन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चुना गया है लेकिन फिलहाल के परिदृश्य को देखकर तो यही कहा जा सकता है। देखने वाली बात ये भी है कि हालिया वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर भी इनकी जगह बनना काफी हद तक निर्भर करेगा।
आयरलैंड दौरे के लिए टीम स्कॉड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।