पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल (wtc final 2023) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। हालांकि, इस बार भी भारत के हाथ निराशा लगी। रोहित के पास 10 साल बाद भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने का मौका था, लेकिन वह इस मौके को दोनों हाथों से भुनाने में नाकाम रहे। इसलिए लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत विराट कोहली की अगुआई में डब्ल्यूटीसी का फाइनल हार गया था। अब 209 रनों से हारकर भारत को उपविजेता की स्थिति से संतोष करना पड़ा। इस हार के बाद रोहित ने बड़ा रिएक्शन दिया।
क्या कहा रोहित ने? (Rohit Sharma Statement After lost wtc final)
https://twitter.com/_QuAcK_xD_/status/1667919804181934080?s=20
भारतीय टीम की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने कहा कि इस जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलियाई टीम को जाता है. हालाँकि, ट्रेविस हेड ने विशेष रूप से अच्छा खेला और इसने मैच में अंतर पैदा किया।
रोहित ने कहा, ‘हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की और पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि इसके बाद गेंदबाजों ने थोड़ा निराश किया। साथ ही हेड और स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी बल्लेबाजी ने हमें चौंका दिया और हमें पता था कि वापसी करना मुश्किल होगा, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत तक संघर्ष किया। हमारी बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ा गई और हम बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर सफल नहीं हो पाए।”
रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “उन्होंने अच्छा संघर्ष किया। हमारी दूसरी पारी में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पांचवें दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आई। हमने पिछले चार साल में कड़ी मेहनत की है और ईमानदारी से कहूं तो लगातार दो फाइनल में जगह बनाना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। पिछले दो वर्षों में हमने जो कुछ किया है, उसका श्रेय आप नहीं ले सकते। पूरी टीम का एक अच्छा प्रयास। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल जीत गए। हालांकि, हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और लड़ते रहेंगे।”
ऐसा रहा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन (Rohit Sharma Performance in wtc final 2023)
डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में 26 गेंदें खेलते हुए 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर तंबू की ओर अपना रास्ता बनाया. इसके बाद रोहित ने पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 60 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। हालाकी बतौर कप्तान रोहित शर्मा से टीम इंडिया के फेंस को ज्यादा उम्मीद थी..