बिहार के सारण जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ एक नवविवाहित युवती 4 बच्चों के पिता संग भाग गई। पुलिस ने जब आरोपी प्रेमी और दुल्हन को पकड़कर थाने लायी, तो दुल्हन अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद्द करने लगी। इसमें सबसे अजीब बात यह है की आरोपी प्रेमी दुल्हन के पति का जिगरी दोस्त (Love affair with husband friend) है। वहीं पति ने आरोपी युवक पर पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रेमी युगल के पकडे जाने पर कुछ और ही मामला सामने आया। पडोसी युवक के साथ नवविवाहिता के भागने से गाँव में माहौल गर्म हो उठा है
बताया जाता है की गाँव के ही एक युवक की शादी हाल ही में हुई थी। शादी होने के बाद नवविवाहिता युवती के प्रेम सम्बन्ध पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों के बिच की साड़ी दुरी ख़त्म हो गई। दोनों के प्रेम संबंधों की भनक युवती के ससुराल वालों को लग गई। हलानी युवती का पति नई-नई शादी के खुमार में इस कदर डूबा हुआ था, की उसे अपने दोस्त की दगाबाजी की भनक तक नहीं लगी। मौका देखकर दोनों प्रेमी जोड़ा गाँव से फरार हो गए। नवविवाहिता के सास ने देवेंद्र राउत व अपने पड़ोसी राजू दास के खिलाफ पुलिस में अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने राजू दास को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो एक अलग ही कहानी सामने आयी। राजू दास ने कहा नवविवाहिता का अपहरण नहीं किया गया है, दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध था, दोनों आपसी सहमति से शादी करने के लिए घर से भागे हैं। आरोपी युवक का मोबाइल लोकेशन केरल बता रहा है। पुलिस दोनों की बरामदगी के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं प्रेमी जोड़े द्वारा शर्मनाक कदम उठाये जाने से गाँव का माहौल बेहद गर्म है।
और ताजा खबरे: