आईपीएल का यह सीज़न भी सिर्फ खेल तक सीमित नही रहा, इस सीज़न भी खिलाडियों के बीच खूब गरमा- गर्मी देखने को मिली. हाल ही में ताज़ा मामला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक़ के बीच का है, दोनो ही खिलाड़ियों के बीच हुई गर्मा- गर्मी सिर्फ ग्राउंड तक ही सीमित नही रही बल्के यह बहसा- बहसी सोशल मीडिया पर भी खूब चली है.
विराट हुए आउट तो नवीन ने डाली स्टोरी
ताज़ा मामला कल का है, कल मुंबई के वानखेडे में मुंबई बनाम बैंगलोर का मैच चल रहा था, इस मैच में विराट का बल्ला नही चला और वह मात्र एक रन बना कर पवेलियन लौट गए. विराट के पवेलियन लौटने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक़ ने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की जिसमे उन्होंने आम के साथ लिखा ‘मीठे आम’ और सामने टीवी स्क्रीन पर मुंबई बनाम बैंगलोर का मैच चल रहा था. अब लोग इसे सोशल मीडिया पर विराट के आउट होने से जोड़ रहे है. लोगो का ऐसा कहना है के नवीन ने यह स्टोरी विराट के आउट होने के खुशी में लगाई.
नवीन, गंभीर और कोहली, तीनों के बीच हुआ था कुछ ऐसा
दरअसल यह सब विवाद लखनऊ और बैंगलोर के मैच से शुरू हुआ था. आपको बता दे इस मैच के दौरान किंग कोहली ने नवील उल हक़ को स्लेज किया था जिसके बाद यह सब विवाद बढ़ता गया. मैच खत्म होने के बाद नवीन ने इस स्लेज का बदला लिया और विराट से हाथ मिलाते वक्त उनका हाथ छोड़ा ही नही, जिसके बाद दोनो के बीच नोक झोंक देखने को मिली. बाद में इस पूरे विवाद में लखनऊ सुपर गैयंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी हिस्सा लेते नज़र आए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. हालाकि इस नोक झोंक के बाद विराट और गंभीर को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, दोनो के ही 100 फीसदी मैच फीस काट दी गई थी वही नवीन उल हक पर मैच का 50 फीसदी जुर्माना लगा था.